हमारे WhatsApp Group में जुड़ें👉 Join Now

हमारे Telegram Group में जुड़ें👉 Join Now

Happy Independence Day 15 August 2022 shayari इस बार आजादी के 75 वें महोत्सव का शायरी दिल में आग लगा देने वाले हिंदी में

Happy Independence Day 15 August 2022 shayari इस बार आजादी के 75 वें महोत्सव का शायरी दिल में आग लगा देने वाले हिंदी में

Happy Independence Day Shayari 2022|15 August shayari

मैं मुस्लिम हूं तू हिंदू है,है दोनों इंसान ,

ला मैं तेरी गीता पढ़ लूं तू पढ़ ले कुरान,

इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर,

है मेरा बस एक ही अरमान

एक थाली में खाना खाए सारा हिंदुस्तान !!!

जय हिंद, जय भारत

ना सर झुका है कभी और ना झुकेगा कभी,

जो अपने दम पर जी ए सच में जिंदगी है वही!

देश पर जिसका खून न खोले,

खून नहीं वह पानी है ,

जो देश के काम ना आए वो

बेकार जवानी है,

मुझे तोड़ लेना वनमाली!

उस पथ पर देना तुम फेंक,

मातृभूमि पर शीश चढ़ाने

जिस पथ जावें वीर अनेक,

Swatantrata Diwas Shayari

Swatantra Diwas Shayari | 15 August Shayari in Hindi
जमाने में मिलते हैं आशिक कई, जमाने में मिलते हैं आशिक कई
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता
नोटों में लिपट कर सोने में सिमटकर नोटों में लिपट कर सोने में सिमटकर मरे हैं कई
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता

*****

Swatantrata Diwas Ki Shayari | 15 August Shayari 2022
मैं भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ

*****

Swatantrta Diwas Shero Shayari | 15 August Best Shayari
काश मेरी जिंदगी मे सरहद की कोइ शाम आए
मेरी जिंदगी मेरे वतन के काम आए
ना खौफ है मौत का ना आरजु है जन्नत की
लेकीन जब कभी जीक्र हो शहीदो का
काश मेरा भी नाम आए।। काश मेरा भी नाम आए

*****

Swatantrata Diwas Best Shayari
ना मरो सनम बेवफा के लिए
दो गज़ जमीन नहीं मिलेगी दफ़न होने के लिए
मरना हैं तो मरो वतन के लिए
हसीना भी दुप्पट्टा उतार देगी तेरे कफ़न के लिए

स्वतंत्रता दिवस शायरी इन हिंदी | 15 अगस्त पर शायरी
इतनी सी बात हवाओं को बताए रखना
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना
लहू देकर की है जिसकी हिफाजत हमने
ऐसे तिरंगे को दिल में हमेशा बसाए रखना

*****

स्वतंत्रता दिवस पर शायरी Download
ना जियो धर्मं के नाम पर
ना मरो धर्मं के नाम पर
इंसानियत ही है धर्मं वतन का बस जियो वतन के नाम पर

स्वतंत्रता दिवस का शायरी | 15 August Shayari in Hindi 2022
हम आजाद हैं, ये आजादी कभी छिनने नहीं देंगे
तिरंगे की शान को हम कभी मिटने नहीं देंगे
कोई आंख भी उठाएगा जो हिंदुस्तान की तरफ
उन आंखों को फिर दुनिया देखने नहीं देंगे

स्वतंत्रता दिवस पर शायरी | 15 August Ki Shayari | Swatantrata DiwasShayari | 15 August Shayari

स्वतंत्रता दिवस Hindi Shayari | 15 August Army Shayari
ये बात हवाओ को बताये रखना
रोशनी होगी चिरागों को जलाये रखना
लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना

*****

स्वतंत्रता दिवस की शायरी इन हिंदी | 15 August Dard Shayari
न रंग का नही वस्त्र, ये ध्वज देश की शान हैं
हर भारतीय के दिलो का स्वाभिमान हैं
यही है गंगा, यही हैं हिमालय, यही हिन्द की जान हैं
और तीन रंगों में रंगा हुआ ये अपना हिन्दुस्तान हैं

*****

स्वतंत्रता दिवस शायरी हिंदी में | 15 August Par Shayari
चिंगारी आजादी की सुलगी मेरे जश्न में हैं
इन्कलाब की ज्वालाएं लिपटी मेरे बदन में हैं
मौत जहाँ जन्नत हो ये बात मेरे वतन में हैं
कुर्बानी का जज्बा जिन्दा मेरे कफन में हैं

*****

स्वतंत्रता दिवस Shayari Hindi | 15 August Beautiful Shayari

ना सरकार मेरी है ना रौब मेरा है
ना बड़ा सा नाम मेरा है
मुझे तो एक छोटी सी बात का गौरव है
मै हिन्दुस्तान का हूँ और हिन्दुस्तान मेरा है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!